अडाणी पोर्ट्स एंड सेज ने जुटाए 900 करोड़ रुपये

अडाणी पोर्ट्स एंड सेज ने निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) आवंटित कर 900 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को इस बारे में शुक्रवार को सूचित किया। सूचना के मुताबिक, ‘कंपनी ने 10,00,000 रुपये अंकित मूल्य के 9,000 सूचीबद्ध, सुरक्षित और भुनाने योग्य एनसीडी जारी कर शुक्रवार को 900 करोड़ रुपये जुटाए। इनका आवंटन निजी नियोजन के आधार पर किया गया।’
कंपनी ने कहा कि इन एनसीडी को बीएसई पर थोक बांड बाजार श्रेणी में सूचीबद्ध कराया जाएगा। मालूम हो कि हाल ही में अडाणी समूह ने घोषणा की थी कि वह मुंबई हवाईअड्डे में 74 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। मुंबई एयरपोर्ट्स में कंट्रोलिंग इंटरेस्ट हासिल करने पर उद्योगपति गौतम अडाणी ने कहा कि, ‘मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पूरी तरह से विश्वस्तरीय है और मैं इस तरह के उत्कृष्ट हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जीवीके समूह की सराहना करता हूं।’
