अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के मद्देनजर कर्नाटक के कलबुर्गी में धारा 144 होगा लागू

अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। कर्नाटक में कलबुर्गी शहर में भी भूमि पूजन को ध्यान में रखते हुए धारा-144 लगा दी गई है। शहर के पुलिस आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में आदेश चार अगस्त दोपहर तीन बजे से छह अगस्त सुबह छह बजे तक लागू रहेगा।
