आईपीएल में बेहतरीन क्रिकेटर होंगे नाडा के राडार पर

इस बार आईपीएल के हीरो क्रिकेटर नाडा के राडार पर रहेंगे। नाडा ने बीसीसीआई के साथ मिलकर फैसला लिया है कि पूरे आईपीएल में लिए जाने वाले कुल 50 सैंपलों में से 30 सैंपल आउट ऑफ कंपटीशन लिए जाएंगे। ये 30 सैंपल उन क्रिकेटरों के लिए जाएंगे जो आईपीएल में धमाल मचा रहे होंगे। सिर्फ 20 डोप सैंपल आईपीएल में खेले जाने वाले मैचों के दौरान लिए जाएंगे।मैंच के दौरान किन क्रिकेटरों का सैंपल लेना है। इसका फैसला लॉटरी के जरिए किया जाएगा। कुछ मैचों का चयन कर दोनों टीमों के एकदाश का नाम डालकर पर्ची निकाली जाएगी। दोनों टीमों के जिस एक-एक क्रिकेटर का नाम निकलेगा उसका डोप सैंपल लिया जाएगा।
