आरएमएल : सुरक्षाकर्मियों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन

दिल्ली के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में से एक आरएमएल अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इसी के चलते शनिवार सुबह सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल के प्रशासनिक भवन के सामने इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन किया और काम रोक दिया।
विरोध बढ़ता देख अस्पताल के चिकित्सा निदेशक मौके पर पहुंचे उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को समझाया और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया। सुरक्षा एजेंसी के मैनेजर भी मौके पर पहुंचे और सुरक्षाकर्मियों को जल्द से जल्द वेतन देने का आश्वासन दिया।गौरतलब है कि आरएमएल अस्पताल में करीब 450 सुरक्षाकर्मी काम करते हैं। ये लोग एक निजी सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से अस्पताल में लगाए गए हैं। सभी संविदा पर काम करते हैं। बीते 3 महीने से वेतन न मिलने के विरोध में इन कर्मियों ने शनिवार सुबह अस्पताल के प्रशासनिक भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया और काम रोक दिया।
