उस रात पूरा देश रोया था

9 जुलाई 2019, यह वह तारीख है, जिस दिन तक समूचे हिंदुस्तान को उम्मीद थी कि भारत 2019 विश्व कप के फाइनल में पहुंच जाएगा, लेकिन 10 तारीख की रात पूरा देश रोया था, क्योंकि बारिश की वजह से दो दिनों तक चले इस सेमीफाइनल में भारत को दिल तोड़ने वाली हार मिली थी।
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हॉटफेवरेट मानी जा रही टीम इंडिया किसी चैंपियन की तरह सेमीफाइनल तक पहुंचती है, लेकिन एक खराब दिन और तीसरा विश्व कप जीतने के उसके सारे सपने धरे के धरे रह गए। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
46.1 ओवर्स के बाद बारिश की वजह से उस वक्त मैच रोकना पड़ा, जब कीवी टीम पांच विकेट के नुकसान पर 209 रन बना चुकी थी। रॉस टेलर (65) और टॉम लाथम (3) क्रीज पर थे। आईसीसी के नियमों के मुताबिक मैच अगले दिन जहां पर छोड़ा गया था, वहीं से दोबारा शुरू हुआ। 10 जून को फेंकी गई अगली 23 गेंदों पर न्यूजीलैंड की टीम 28 रन ही बना पाई।
