कुशलगढ़ रेंज के नागदा छोटी में आठ फिट लंबा अजगर पकड़ा

- कुशलगढ़ रेंज के नागदा छोटी में अजगर पकड़कर सुरक्षित छोड़ने ले जाते वनकर्मी और ग्रामीण
बांसवाड़ा जिले की वन रेंज कुशलगढ़ के नागदा छोटी गांव में वन विभाग टीम ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर आठ फिट लंबा अजगर पकड़ा तथा सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया मिली जानकारी अनुसार रायचंद पटेल के घर के पास परिजन फसल कटाई का काम कर रहे थे इसी दौरान अजगर देखा गया बाद में ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग टीम पहुंची तथा अजगर को पकड़कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ने की कारवाई की वनकर्मी अंसार मोहम्मद सहित टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़ा।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)
