क्या ICC करेगा नियमों में बदलाव?

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) खराब रोशनी से संबंधित अपने नियमों में बदलाव करे जिसकी वजह से इतने वर्षों से टेस्ट मैच प्रभावित हुए हैं। बुधवार को अधिकारियों ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के शुरूआती दिन के खेल को महज 17.4 ओवर खेलने के बाद खराब रोशनी और बारिश के कारण रद्द कर दिया।
आईसीसी इसका फैसला पूरी तरह से अंपायरों पर छोड़ती है जो मिलकर फैसला करते हैं कि खराब रोशनी खेलने के लिए खतरनाक होगी या फिर इसमें खेलना अनुचित होगा। इंग्लैंड के लिये 96 टेस्ट में 5764 रन बना चुके हुसैन को लगता है कि भले ही रोशनी थोड़ी खराब हो, लेकिन शायद अंपायर खिलाड़ियों को लंबे समय तक खेलने के लिए रख सकते हैं।
