छोटी निर्भया के अपराधी के लिए फांसी की मांग

बारह साल की मासूम निर्भया की स्थिति इस समय भी गंभीर बनी हुई है। अब तक उसके दो ऑपरेशन हो चुके हैं और उसे वेंटीलेटर सपोर्ट से हटा लिया गया है, लेकिन इसके बाद भी उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। एम्स अस्पताल के डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है। उसकी सलामती के लिए हर तरफ प्रार्थनाएं की जा रही हैं। पुलिस ने इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अनेक संगठन अब आरोपी को मौत की सजा देने की मांग कर रहे हैं।
