डोप टेस्ट कराने से किया था इनकार

कन्नड़ फिल्म उद्योग में इन दिनों ड्रग्स सेवन को लेकर नए- नए खुलासे हो रहे हैं। आठ सितंबर को मामले की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने अभिनेत्री संजना गलरानी को बंगलूरू से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद गुरुवार को संजना को डोप टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।
संजना का कहना है कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। संजना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अस्पताल में हैं और अधिकारियों के साथ बहस कर रही हैं। अभिनेत्री अपना डोप टेस्ट कराने से मना कर रही हैं। उनका कहना है कि ये उनका अधिकार है कि वो टेस्ट के लिए मना कर सकती हैं।कन्नड़ अभिनेत्री ने कहा कि ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। पुलिस पर मेरा भरोसा नहीं है। पहले उन्होंने रिपोटर्स से कहा कि वो मुझे सुरक्षा दे रहे हैं अब वो मुझसे टेस्ट के लिए कह रहे हैं। मैं उन पर कैसे भरोसा कर सकती हूं। मेरे वकील ने मुझे बताया कि मैं यह चुन सकती हूं कि मुझे डोप टेस्ट कराना है या नहीं। मुझे ना कहने का अधिकार है।’
