भाजपा नगर मंडल कुशलगढ़ द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मोत्सव पर ‘सेवा सप्ताह’ मनाए जा रहे हे

भारतीय जनता पार्टी नगरमंडल कुशलगढ़ द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर मनाए जा रहे ‘सेवा सप्ताह’ के तहत नगर में कोरोना से बचाव हेतु जनजागरण पोस्टर लगाए गए । नगर के प्रमुख चौराहों, प्रतिष्ठानों, आफिस के बाहर लगाए गए पोस्टर में सुरक्षित दूरी बनाए रखने,बार बार हाथ धोने, मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दी गयी है। पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर ने लोगो से कोरोना के बचाव हेतु पोस्टर में दिए संदेश की पालना करने का निवेदन किया । इस अवसर पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा जोशी ने बताया कि नगर में कोरोना से बहुत से लोग संक्रमित है ।
ऐसे समय मे पार्टी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोग पोस्टर में दिए संदेश की पालना करके इस महामारी से बच सके। जागरूकता अभियान में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर,निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा जोशी , नगर मंडल अध्यक्ष नितेश बैरागी,जिला कार्यसमिति सदस्य नरेश गादिया , महामंत्री कमलेश टेलर, रामकिशन मकवाना, पार्षद महेंद्र प्रताप सिंह झाला,केज़ार समितिवाला, दिलीप टेलर, रितेश बम ,जैकी पीठाया,राहुल भोई ,बबलू मईडा,कमलेश बारोडिया,रौनक टेलर, अनुजप्रताप सिंह तंवर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
अरुण जोशी (कुशलगढ़)
