रामानंद सागर के ‘रामायण’ की ‘सीता’ दीपिका ने पीएम मोदी को बताया ‘राम’

दूरदर्शन का बहुचर्चित पौराणिक कार्यक्रम ‘रामायण’ और इससे जुड़े कलाकार बीते कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस सीरियल में अरुण गोविल ने ‘राम’, दीपिका चिखलिया ने ‘सीता’ और सुनील लहरी ने ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाया था। ‘रामायण’ सीरियल के दोबारा प्रसारण पर भी इन सभी सितारों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं सितारे भी सोशल मीडिया और इंटरव्यूज में खुलकर अपने दिल की बातें और किस्से दर्शकों को बता रहे हैं।
