विदेशी मुद्रा भंडार 542.01 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, 4 सितंबर को भारत का विदेशी मुद्रा भण्डार समाप्त सप्ताह में 58.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 542.01 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। देश का विदेशी मुद्रा भण्डार पिछले सप्ताह (28 अगस्त) को 3.88 अरब डॉलर बढ़कर 541.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।
इस समीक्षा सप्ताह में कुल भंण्डार का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां यानी एफसीए 26.9 करोड़ डॉलर से बढ़कर 498.36 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान स्वर्ण भंडार में 32.1 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 37.52 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
