शादी के नौ साल बाद खुली थी धोनी की आंखें

महेंद्र सिंह धोनी भले ही सोशल मीडिया से दूर रहते हो, लेकिन फेसबुक-ट्विटर और इंस्टाग्राम बिना उनकी चर्चा किए नहीं रह पाता। पत्नी साक्षी धोनी ने 7 जुलाई को फोटोज और वीडियोज अपलोड कर फैंस को माही के दर्शन कराए थे।
भले ही महेंद्र सिंह ‘कैप्टन कूल’ के रूप में क्रिकेट के मैदान पर हर किसी को निर्देशित करते हों, लेकिन घर के सभी फैसले उनकी पत्नी ही लेती हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान खुद को आदर्श पतियों से भी बेहतर मानते हैं। उनका कहना है कि वे अपनी पत्नी की कही हर बात का जवाब हां में देते हैं, क्योंकि इससे वे खुश रहती हैं।
