सुपरस्टार अभिनेता नागार्जुन : जन्मदिन

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी अपना जन्मदिन 29 अगस्त को मनाते हैं। उन्होंने साउथ के अलावा बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है। नागार्जुन अक्किनेनी एक शानदार कलाकार के अलावा फिल्म निर्माता और बिजनेसमैन भी है। जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।
नागार्जुन अक्किनेनी का जन्म 29 अगस्त साल 1959 को मद्रास में हुआ था। वह मशहूर कलाकार अक्किनेनी नागेश्वर राव के बेटे हैं। फिल्मी परिवार से संबंध रखने की वजह से नागार्जुन की शुरू से ही सिनेमा की ओर रुचि रही थी। उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर सिनेमा में कदम रखा था। नागार्जुन ने लंबे समय तक बाल कलाकार के तौर पर काम किया और खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
