सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त ने दी प्रतिक्रिया

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती इन दिनों अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कई आरोप झेल रही हैं। शुक्रवार को सीबीआई ने करीब साढ़े दस घंटे उनसे पूछताछ भी की। वहीं इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने कुछ मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कई खुलासे किए, साथ ही उनके परिवार पर आरोप भी लगाए। उनके इंटरव्यू के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और अभिनेता महेश शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में मीडिया को इंटरव्यू देते हुए बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत उनके मिलने के पहले से ही मानसिक बीमारी और डिप्रेशन से ग्रस्त थे। साथ ही अभिनेत्री ने दिवंगत अभिनेता की बड़ी बहन पर भी शारीरिक उत्पीड़न करने के आरोप लगाए। इन सभी आरोपों पर सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त महेश शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
