2,000 नौकरियों पर खतरा

अमेरिका की लग्जरी बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन के भारत में कारोबार समेटने से उसकी 35 डीलरशिप पर 2,000 नौकरियां खत्म हो जाएंगी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने शुक्रवार को कहा, हार्ले ने अपने किसी भी डीलर को परिचालन बंद करने की आधिकारिक सूचना नहीं दी है।
उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित ब्रांड में जिन डीलरों ने पूंजी लगाई है, उन्हें बिना किसी क्षतिपूर्ति पैकेज के एक त्यागे बच्चे की तरह छोड़ दिया गया है। इस ब्रांड के साथ डीलरशिप की लागत 3-4 करोड़ रुपये है। इस तरह उसके डीलरों के 110-130 करोड़ रुपये डूब जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के ग्राहक को भी परेशानियां उठानी पड़ेगी क्योंकि अब कलपुर्जों की भी कमी होगी। हार्ले ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारत में बिक्री और विनिर्माण कार्यों को बंद कर रही है।जनरल मोटर्स, मैन ट्रक्स और यूएम लोहिया के बाद हार्ले चौथा वाहन ब्रांड है, जिसने भारत में पिछले तीन साल में परिचालन बंद किया है। गुलाटी ने कहा, अगर भारत में फ्रेंचाइजी संरक्षण कानून होता तो इस तरह के ब्रांड अपना परिचालन बंद नहीं करते। अपने डीलरों और ग्राहकों को ठीकठाक क्षतिपूर्ति भी देते।
