होली के बाद फिर बदला मौसम का मिजाज, बद्रीनाथ और हेमकुंड में हुई भारी बर्फबारी

होली के बाद फिर बदला मौसम का मिजाज, बद्रीनाथ और हेमकुंड में हुई भारी बर्फबारी
Spread the love

देहरादून

उत्तराखंड में होली के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। होली के दिन धूप खिलने के बाद बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी हो गई है। वहीं मौसम विभाग के द्वारा 13 से 14 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 12 मार्च से 16 मार्च तक राज्य में मौसम फिर से करवट बदल सकता है।

जहां एक तरफ उच्च हिमालयी क्षेत्रों पर बारिश और बर्फबारी होगी तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी बादल के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार सुबह बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। साथ ही बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी के साथ ही अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम में भी घने बादल छाए रहे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!