गया में मिला कोरोना वायरस का सातवां संदिग्ध

गया में मिला कोरोना वायरस का सातवां संदिग्ध
Spread the love

गया

बिहार के गया जिले में कोरोना वायरस का सातवां संदिग्ध मरीज मिला है, जिसे इलाज के लिए जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। जापान से दिल्ली होते हुए संदिग्ध युवक बोधगया आया है जिसकी पहचान जापान निवासी 26 वर्षीय सिअये इनोउए के रूप में की गई है। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि युवक को खांसी होने के बाद संदेह के आधार पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर जांच की गई। इसके बाद युवक को गया भेजा गया।

गया रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से उसे उतारा गया, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों के द्वारा उसे अस्पताल भेजा गया। प्रसाद ने बताया कि संदिग्ध मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। संदिग्ध के सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया है। बता दें कि गया में अब तक कोरोना वायरस के कुल सात संदिग्ध मिले हैं जिनमें छह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!