कोरोना वायरस से बचाने के लिए तेजस्वी को पहनाया मास्क

कोरोना वायरस से बचाने के लिए तेजस्वी को पहनाया मास्क
Spread the love

पटना

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को मास्क पहनाया। इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी को ‘सैनेटाइजर’ की एक शीशी दी, जिसका उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने छोटे भाई को बचाना है। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप अपनी मां एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बड़े भाई की जिम्मदारी निभाते नजर आए। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी अपना ज्यादातर समय यहीं बिताते हैं। दोनों भाइयों ने मास्क पहन कर तस्वीरें भी खिंचवाई।

तेजस्वी यादव ने राज्य के लोगों से सतर्क रहने, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने बताया कि नालंदा जिले के राजगीर में पार्टी कार्यकर्ताओं की दो दिवस प्रशिक्षण कार्यशाला रद्द कर दी गई है। इस बीच, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने भी अपना राज्यव्यापी दौरा ‘बिहार पहले, बिहारी पहले’ रद्द कर दी है। पार्टी की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!