जीवन रेखा एक्सप्रेस मरीजों को देगी जीवन

जीवन रेखा एक्सप्रेस मरीजों को देगी जीवन
Spread the love

देश में कोरोना की जंग से लड़ने को रेलवे ने सवारी गाड़ियों के कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है। अभी अन्य एलएचबी कोचों को तैयार किया जा रहा है। जो अब जीवन रेखा एक्सप्रेस बनकर शहर से शहर घूमेंगे।

रेलवे ने इसके लिए दिल्ली डिपो में कोचों को तैयार करने का ट्रायल किया था। जिसके सफल होने के बाद अब अन्य एलएचबी कोचों को भी आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा रहा है। जिसमें डॉक्टर के लिए केबिन बनाने के साथ ही अन्य कोचों में पेशेंट रूम भी बनाए गए हैं। जिसे रेलवे ने जीवन रेखा एक्सप्रेस नाम दिया है।

अब ये ट्रेनें देश के कोने-कोने में कोरोना मरीजों को उपचार देंगी। इसमें रेलवे मेडिकल विभाग की टीम के अलावा रेलकर्मियों की टीम रहेंगी। किसी भी परिस्थिति से निपटने एवं मरीजों का उपचार करने के लिए रेलकर्मियों को डब्ल्यूएचओ की वीडियो से ट्रेनिंग देकर तैयार किया जा रहा है।

कोच बनेंगे आइसोलेशन वार्ड: सीपीआरओ

फिरोजाबाद। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज अजीत कुमार सिंह ने बताया है कि ट्रायल पूरा हो चुका है। अब अन्य ट्रेनों के एलएचबी कोचों को तैयार किया जाएगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!