चंद्रशेखर राव का दावा, 7 अप्रैल तक कोरोना मुक्त हो जाएगा तेलंगाना..!

चंद्रशेखर राव का दावा, 7 अप्रैल तक कोरोना मुक्त हो जाएगा तेलंगाना..!
Spread the love

हैदराबाद : देश में नोबल कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 1100 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और इससे 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सबके बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ा दावा किया है। राव का कहना है कि अगले 9 दिनों के भीतर राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पा लिया जाएगा। आगामी 7 अप्रैल तक तेलंगाना इस वैश्विक महामारी से पूरी तरह मुक्त हो चुका होगा। सीएम चंद्रशेखर राव के मुताबिक, कोरोना वायरस से निपटने के लिए उनका राज्य पूरी मुस्तैदी के साथ साथ जुटा है। फिलहाल, तेलंगाना में कोरोना वायरस के कुल 70 पॉजिटिव केस हैं और 11 लोग ठीक हो चुके हैं।

इन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। मौजूदा वक्त में कोरोना संक्रमित 58 मरीजों का इलाज चल रहा है। उपचार के बाद इन लोगों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। चंद्रशेखर राव का कहना है कि विदेशों से लौटे 25,937 लोग सरकारी निगरानी में हैं। इनको 7 अप्रैल तक क्वारंटाइन पर रखा गया है। अगर इस अवधि तक राज्य में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आता है तो सात अप्रैल के बाद तेलंगाना कोरोना मुक्त घोषित होगा। सीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। ऐसे लोगो को बख्शा नहीं जाएगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!