अष्टमी पर करें महागौरी की पूजा हो कष्ट दूर

अष्टमी पर करें महागौरी की पूजा हो कष्ट दूर
Spread the love

नई दिल्ली। नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा की जाती है, महागौरी मां दुर्गा का आठंवा रूप हैं। महागौरी की चार भुजाएं हैं। इनका वाहन वृषभ है। इनके ऊपर के दाहिने हाथ में अभय मुद्रा और नीचे वाले दाहिने हाथ में त्रिशूल है। मां का ये रूप बहुत ही सरस और मोहक है। महागौरी की पूजा बहुत मानक है। मां गौरी के बारे में कहा जाता है कि आज के दिन अगर दिल से मां को पुकारा जाता है तो तुरंत अपने भक्त की पीड़ा दूर करती हैं।

लड्डू का चढ़ावा मां गौरी को प्रिय हैं गणेश जी और गणेश जी को लड्डू काफी प्रिय है इसलिए आप आज मां गौरी को लड्डू का चढ़ावा चढ़ाएं। पूजा कपूर से करें पैसा ज्यादा खर्चा हो रहा है तो उसे बचाने के लिए आप मां गौरी की पूजा कपूर जला कर करें और उसमें रोली डाल दें जो राख मिले उसे अपने रूमाल में बांध लें और पर्स में रख लें, पैसे खर्च नहीं होंगे। सुपारी और तांबे का सिक्का हाथ में एक सुपारी और तांबे का सिक्का लेकर मां गौरी का ध्यान करें और उसके बाद दोनों को पर्स में रख लें, पैसे ही बरसेंगे। लाल रूमाल गौरी मंदिर में मां को सुगन्धित धूप अगरबत्ती अर्पित कर दें। अपने पर्स में लाल रूमाल रखें, लेकिन पहले इस रूमाल को मां को अर्पित करें।

04.jpg

Admin

Vinod Meghani

9909969099
Right Click Disabled!