लॉकडाउन : पैरेंट्स के लिए राहत, स्कूलों को फीस और बस का किराया ना लेने के आदेश जारी

लॉकडाउन : पैरेंट्स के लिए राहत, स्कूलों को फीस और बस का किराया ना लेने के आदेश जारी
Spread the love

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने राज्य के सभी स्कूलों को लॉकडाउन की अवधि में स्कूल फीस और बस फीस नहीं लेने का निर्देश दिया है। काउंसिल ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और सभी सीबीएसई तथा आईसीएसई के प्राचार्यों को पत्र लिखकर कहा है कि दूसरे कई राज्यों ने इस कठिन समय में स्कूलों की फीस व बस फीस माफ कर दी है। इस दिशा में शिक्षा मंत्री ने भी मंत्रणा की है और उन्होंने भी उम्मीद जतायी है कि सभी तरह के स्कूल प्रबंधक इस दिशा में उनका साथ देंगे।  काउंसिल के सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में गरीब परिवार के बच्चे भी पढ़ते हैं जो स्वंय कोई छोटा कार्य कर अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए हैं। इस तालाबंदी में उनकी पढ़ाई पर बहुत ज्यादा असर पड़ने की संभावना है। उन्होंने सभी को इससे मिलकर लड़ने की उम्मीद जतायी और कहा कि झारखंड की शैक्षिक भविष्य के लिए कुछ ना कुछ देने की आवश्यकता है। इस कठिन परिस्थिति में कई राज्य कठिन निर्णय जब ले सकते हैं तो झारखंड को भी इस दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जतायी कि शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल राज्य के निर्णय के साथ चलेंगे और विद्यार्थियों को सुखद माहौल देंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!