हरे निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी

हरे निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी
Spread the love

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 621.91 अंक ऊपर 32065.29 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.90 फीसदी की तेजी के साथ 175 अंक ऊपर 9374.05 के स्तर पर खुला।

दिनभर के अपडेट्स
2.47 PM – बाजार में थोड़ी बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स 255.36 अंक बढ़कर 31698.74 पर है और निफ्टी 73.90 अंकों की तेजी के साथ 9272.95 पर कारोबार कर रहा है।
1.42 PM – 441.85 अंकों की तेजी के बाद सेंसेक्स 31885.23 पर और 125.35 अंकों की तेजी के साथ निफ्टी 9324.40 के स्तर पर है।
12.45 PM – सेंसेक्स में 454.60 अंकों का उछाल देखा गया और यह 31897.98 पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 122.40 अंकों की तेजी के साथ 9321.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
11.30 AM – सेंसेक्स में 1.57 फीसदी यानी 495 अंकों का उछाल देखा गया, जिसके बाद यह 31938.38 पर पहुंच गया है। निफ्टी 133.85 अंक बढ़कर 9332.90 के स्तर पर है।
10.26 AM – बीएसई का सेंसेक्स 426.98 अंक (1.36 फीसदी) ऊपर 31870.6 पर और निफ्टी 117.80 अंक (1.28 फीसदी) ऊपर 9316.85 पर है।
9.57 AM – सेंसेक्स 424.40 अंक ऊपर 31867.78 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 110.65 अंकों की तेजी के साथ 9309.70 के स्तर पर है।

शुरुआती कारोबार में रुपया 45 पैसे मजबूत
शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को रुपये में 45 पैसे की मजबूती रही। यह डॉलर के मुकाबले 75.27 पर रहा। मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के रुख के साथ शुरुआत और अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने का लाभ रुपये को मिला। इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की भारी लिवाली से भी धारणा मजबूत रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 75.36 पर खुला। जल्द ही इसमें सुधार देखा गया और सुबह के कारोबार में पिछले बंद के मुकाबले यह 45 पैसे की तेजी के साथ 75.27 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.72 पर बंद हुआ था। वहीं गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के चलते मुद्रा बाजार बंद रहे थे।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!