मारूताल बायपास पर हेल्प डेस्क स्थापित कर प्रवासियो को खाद्य सामग्री का किया वितरण

मारूताल बायपास पर हेल्प डेस्क स्थापित कर प्रवासियो को खाद्य सामग्री का किया वितरण
Spread the love

दमोह : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जबलपुर द्वारा जारी निर्देशो के तहत प्रिसिंपल जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला दमोह शंभूसिंह रघुवंशी के निर्देशानुसार कटनी, सागर बायपास मारूताल चौक पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह द्वारा हेल्प डेस्क स्थापित कर सत्तू एवं शुद्ध पेयजल का वितरण प्रवासी यात्रियों के लिये किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष शंभू सिंह रघुवंशी ने यहां प्रवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये जाने के संबंध में समझाईश दी गई तथा बताया गया कि किसी भी प्रकार की विधिक समस्या होने पर निःशुल्क हेल्पलाईन नंबर 15100 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है, जिसमें हर संभव मदद का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान 450 प्रवासी व्यक्ति लाभान्वित हुये।

इस अवसर पर राजीव कुमार सिंह, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, बी.पी. श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता/मनोनीत सदस्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैलाश शैलार, सामाजिक कार्यकर्ता/मनोनीत सदस्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रकाश डामोर, सी.जी.एम. दमोह, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, अधिवक्ता दीपक श्रीवास्तव एवं जितेन्द्र अवस्थी उपस्थित रहें। इस हेल्प हेस्क के लिए पी.एल.व्ही बलराम गौतम, पी.एल.व्ही कमलेश पाल, जिला नाजिर गणेश सिंह गौड़, नायब नाजिर परसराम पटैल, सेलामीन कपिल पाठक, ड्रायवर निरंजन, भृत्य जगदीश कोल, राजकुमार यादव, चंदा ठाकुर, आशा सोनी, गोविन्द राठौर, प्रभात द्विवेदी ने वितरण कार्य में सहयोग किया।

26.jpg

Admin

Shivam Dubey

9909969099
Right Click Disabled!