गुडगांव से आज विशेष श्रमिक ट्रेन दमोह रेलवे स्टेशन पहुंची

गुडगांव से आज विशेष श्रमिक ट्रेन दमोह रेलवे स्टेशन पहुंची
Spread the love
  • मजदूर खुशी-खुशी अपने क्षेत्रों के लिए बसों से हुये रवाना

दमोह : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष प्रयासो से श्रमिकों का लगातार उनके क्षेत्रों में आना जारी हैं। आज गुडगांव से विशेष श्रमिक ट्रेन दमोह पहुँची, यहां पर रेल्वे स्टेशन में समुचित व्यवस्थाए रेल प्रशासन और जिला तथा पुलिस प्रशासन द्वारा की गई थी। यहां यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत मजदूरों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस विशेष ट्रेन में दमोह सहित अन्य स्थानों के श्रमिक दमोह पहुंचे। रेलवे स्टेशन परिसर में पर्याप्त बसों का इंतजाम किया गया था, इन बसों के माध्यम से मजदूरों को उनके गृह जिलों की ओर रवाना किया गया। यह विशेष ट्रेन करीब प्रातः 6:00 बजे दमोह रेलवे स्टेशन पहुंची।

जिला कलेक्टर तरुण राठी के निर्देश पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर कर ली गई थी। एसडीएम रविंद्र चोकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त सूची के अनुसार श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई। इस हेतु पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिला परिवहन अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहकर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवाया। लगभग 1400 मजदूर इस विशेष ट्रेन में विभिन्न जिलों के मजदूरों की जानकारी इस प्रकार है। बालाघाट 7, भिंड 28, छतरपुर 438, छिंदवाड़ा 12, दमोह 131, दतिया 19, डिंडोरी 1, ग्वालियर 16, होशंगाबाद 17, इंदौर 1, जबलपुर 5, कटनी 29, मुरैना 5, निवारी 12, नरसिंहपुर 1, पन्ना 131, रायगढ़ 2, रायसेन 5, रतलाम 5, रीवा 75, सागर 102, सतना 80, शहडोल 10, शिवपुरी 3, सीधी 4, सिंहपुर 1, सिंगरौली 127, टीकमगढ़ 83, उज्जैन 24, उमरिया 4, विदिशा 5, सहित अन्य स्थानों के 17 मजदूर शामिल है।

सोशल डिस्टेंस का हुआ पालन
विशेष ट्रेन दमोह स्टेशन पहुंचते ही रेल पुलिस बल के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सोशल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित कराते हुये दिखें। यहां पर क्रम से यात्रियों को निकसी द्वारों की ओर भेजा जा रहा था, जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रत्येक बाहर निकल रहे मजूदरों को उनसे पूछकर कहां और किस जिले पर जाना हैं, तदानुसार उन्हे सबंधित जिलों की बसों के समीप भेजा जा रहा था। दमोह रेल्वे स्टेशन पर 2 निकासी द्वारों पर स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की गई थी, जहां आये मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बाहर से आ रहे मजदूरों को समुचित जानकारी देने के लिए प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम (सूचना केन्द्र) स्टेशन परिसर के बाहर बनाया गया था, जहां से लगातार एनाउंस किया जा रहा था।

30.jpg

Admin

Shivam Dubey

9909969099
Right Click Disabled!