31 फीसदी उछला वोडाफोन आइडिया का शेयर

31 फीसदी उछला वोडाफोन आइडिया का शेयर
Spread the love

वोडाफोन आइडिया के शेयर में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सुबह 11.28 बजे यह 1.80 अंक (31.03 फीसदी) के उछाल के साथ यह 7.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि शुरुआती कारोबार में यह 6.35 के स्तर पर खुला था और गुरुवार को 5.80 पर बंद हुआ था।दरअसल फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में संघर्ष कर रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया में गूगल पांच फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकता है। इस खबर के बाद ही कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल देखा गया। कहा जा रहा है कि निवेश की प्रक्रिया अभी प्रारंभिक चरण में है। जल्द ही इसकी घोषणा आधिकारिक तौर पर हो जाएगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट जियो में भी हिस्सेदारी लेने की तैयारी में थी लेकिन यह सौदा ठंडे बस्ते में चला गया। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद वोडाफोन ने कहा है कि बाजार की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करता है, वहीं गूगल ने भी इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।पिछले एक महीने में रिलायंस जियो में कई विदेशी कंपनियों ने 78562 करोड़ रुपये का निवेश किया है। रिलायंस जियो में निवेश की शुरुआत फेसबुक ने की थी। रिलायंस जियो में फेसबुक का निवेश भारत की किसी टेलीकॉम कंपनी में अब तक का सबसे बड़ा निवेश था। वहीं अब खबर है कि अल्फाबेट गूगल, वोडाफोन आइडिया में निवेश करने की तैयार कर रहा है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!