शराब घोटाले पर डिप्टी सीएम चौटाला बोले

शराब घोटाले पर डिप्टी सीएम चौटाला बोले
Spread the love

हरियाणा के चर्चित शराब घोटाले के मामले में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आबकारी महकमे की कार्यप्रणाली पर संतोष जताया। उन्होंने साफ किया है कि एसईटी ने जो कागजात मांगे थे वे दे दिए गए हैं। एसईटी ने हमसे 8 दस्तावेज मांगे थे जो निर्धारित समय सीमा में उन्हें उपलब्ध करवा दिए गए।

उन्होंने कहा कि हमसे यह मांगा गया था कि पिछले एक साल के अंदर विभाग की ओर से कितने गेट पास कटे और कितनी मूवमेंट हुई। यह एसईटी की जांच के दायरे में नहीं आता। फिर भी हमने जांच अधिकारी को कहा है कि यह तय समय सीमा में दिया जा सकने वाला डाटा नहीं है। एसईटी के प्रिव्यू में जो प्रासंगिक होगा, वही डाटा दिया जाएगा।

अमर उजाला के साथ विशेष बातचीत में दुष्यंत ने कहा कि पूर्व विधायक सतविंद्र राणा एसईटी की जांच का हिस्सा नहीं हैं। राणा को 2016 के एक मामले में पकड़ा गया था। उस समय चेारी हुई थी, उसमें कोई गिरफ्तार हुआ था। उसके बयान के बाद राणा को पकड़ा गया। बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसईटी का जो जांच का दायरा है, उसके अंदर सतविंद्र राणा का कोई लेना देना नहीं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!