आतंकियों के सफाए पर सेना और पुलिस ने कहा

आतंकियों के सफाए पर सेना और पुलिस ने कहा
Spread the love

हमने दो अलग-अलग अभियानों में आठ आतंकवादियों को मार गिराया है। इस साल अबतक 102 आतंकी मारे गए हैं। अवंतीपोरा में मस्जिद को नुकसान पहुंचाए बिना तीन आतंकवादियों को हमारे जवानों ने ढेर कर दिया। मैं शांति बनाए रखने के लिए कश्मीर के लोगों के प्रति आभारी हूं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि घाटी के माहौल में सामान्यता लाई जाए। हम उन सभी के लिए पुनर्वास की व्यवस्था करेंगे जो मुख्यधारा में वापस आना चाहते हैं। ये बातें जीओसी 15 कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। इस दौरान उनके साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह, कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार भी मौजूद रहे।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने लोगों के सहयोग को सराहा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से हम सफल ऑपरेशन को अंजाम दे पा रहे हैं। उन्होंने घाटी के उन युवाओं से मुख्यधारा में वापस आने की भी अपील जोकि गुमराह होकर आतंक के रास्ते पर जा चुके हैं।सिंह ने कहा कि हमने कई ऑपरेशन किए हैं और उनमें से ज्यादातर बिना किसी नुकसान के हुए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों के प्रयासों की मैं सराहना करता हूं। मैं फिर कहूंगा कि किसी आतंकवादी को मारना हमारे लिए ख़ुशी की बात नहीं है, लेकिन जब उन्होंने ऐसा रास्ता चुना है और हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। हमें आवश्यक कार्रवाई करनी होगी जो हम कर रहे हैं और हम इसे जारी रखेंगे। आतंकी संगठनों में नई भर्ती में भारी कमी आई है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!