22 जुलाई से फिडे ऑनलाइन ओलंपियाड का आयोजन

22 जुलाई से फिडे ऑनलाइन ओलंपियाड का आयोजन
Spread the love

अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने मंगलवार को घोषणा की कि 2020 ऑनलाइन ओलंपियाड का आयोजन 22 जुलाई से 30 अगस्त तक किया जाएगा। महासंघ ने कहा कि आनलाइन ओलंपियाड राष्ट्रीय टीम स्पर्धा है जिसमें फिडे से मान्यता प्राप्त सभी महासंघों को हिस्सा लेने का अधिकार है। प्रत्येक टीम में छह खिलाड़ी होंगे। यह मिश्रित प्रारूप की टीम होगी जिसमें न्यूनतम तीन महिला और दो जूनियर खिलाड़ी होंगे। टीम में छह रिजर्व खिलाड़ी और एक अतिरिक्त टीम कप्तान हो सकता है।

यह स्पर्धा ‘टाइम कंट्रोल’ के आधार पर खेली जाती है जिसमें 15 मिनट और प्रत्येक चाल के लिए पांच सेकेंड का अतिरिक्त समय मिलता है। इस प्रतियोगिता में दो मुख्य चरण होते हैं: डिविजन चरण और प्ले आफ चरण। प्ले आफ चरण राउंड आफ 16 से फाइनल तक होता है। इस टूर्नामेंट के लिए पंजीकरण फार्म अगले कुछ दिनों में फिडे की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। राष्ट्रीय महासंघों को ईमेल के जरिए आगे के निर्देश दिए जाएंगे और पंजीकरण चार जुलाई तक चलेगा।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!