गलियों में सब्जी बेचने को मजबूर एथलीट गीता कुमारी

गलियों में सब्जी बेचने को मजबूर एथलीट गीता कुमारी
Spread the love

झारखंड की उभरती हुई एथलीट गीता कुमारी को आर्थिक परेशानियों के कारण रामगढ़ जिले की गलियों में सब्जी बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में आठ स्वर्ण पदक जीतने वाली गीता के बारे में जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पता चला तो उन्होंने तुरंत उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने को कहा।

इसके बाद रामगढ़ के उपायुक्त (डीसी) संदीप सिंह ने सोमवार को गीता को 50,000 रुपये का चेक दिया। साथ ही करिअर को आगे बढ़ाने के लिए 3,000 रुपये का मासिक वजीफा देने की भी घोषणा की। सोरेन को ट्विटर से जानकारी मिली कि गीता को आर्थिक तंगी के चलते सड़क किनारे सब्जियां बेचनी पड़ रही हैं। उपायुक्त ने कहा,‘रामगढ़ में कई खिलाड़ी हैं जो देश के लिए सफलता हासिल करने में सक्षम हैं। प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें समर्थन मिले।’ गीता हजारीबाग जिले के आनंद कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। उसका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!