Porsche इंडिया के हेड का इस्तीफा

Porsche इंडिया के हेड का इस्तीफा
Spread the love

प्रीमियम लक्जरी कार निर्माता Porsche India (पोर्शे इंडिया) ने बुधवार को कहा कि कंपनी के निदेशक पवन शेट्टी ने “व्यक्तिगत” कारणों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कंपनी में 4 साल और 7 महीने तक अपनी सेवाएं दी। फिलहाल सेल्स के प्रमुख आशीष कौल कंपनी के दिन-प्रतिदिन के संचालन के लिए उनकी जगह पर जिम्मेदारी संभालेंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कौल सीधे तौर पर Skoda Auto Volkswagen India (स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया) के प्रबंध निदेशक गुरूप्रताप बोपाराय को रिपोर्ट करेंगे। बयान में कहा गया है, “पॉर्श इंडिया के निदेशक पवन शेट्टी ने निजी कारणों के चलते 1 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।”बयान के मुताबिक अंतरिम तौर पर, कौल पोर्श इंडिया में दिन-प्रतिदिन के संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे और सीधे बोपाराय को रिपोर्ट करेंगे।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!