जुलाई 1962 के अखबारों के शीर्षक हो रहे वायरल

जुलाई 1962 के अखबारों के शीर्षक हो रहे वायरल
Spread the love

भारत और चीन के बीच मई से जारी गतिरोध के बीच सोमवार को चीनी सेना गलवां घाटी में कुछ किलोमीटर पीछे हट गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर 15 जुलाई, 1962 को प्रकाशित एक अखबार की हेडलाइन वायरल हो रही है। ये हेडलाइन है ‘Chinese Troops Withdraw from Galwan Post’ यानी चीनी सेना गलवां पोस्ट से पीछे हट गई है।

गलवां घाटी से चीनी सेना के पीछे हटने को लेकर भारतीय सेना किसी भी तरह का ब्यौरा देने से हिचक रही है। उनका कहना है कि किसी भी तरह की झड़प से बचने के लिए भारतीय और चीनी सैनिक कुछ पीछे हटे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत छोटे कदम हैं और हमें सावधान रहने की जरूरत है। चीन पर विश्वास नहीं किया जा सकता।’इस सावधानी की एक वजह 15 जुलाई, 1962 को टाइम्स ऑफ इंडिया के रविवार अखबार का शीर्षक है क्योंकि इसके ठीक 96 दिन बाद 20 अक्तूबर को भारत और चीन के बीच युद्ध शुरू हो गया था। युद्ध गलवां घाटी में ही शुरू हुआ था।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!