सेबी ने एनडीटीवी के प्रवर्तकों पर लगाई रोक

सेबी ने एनडीटीवी के प्रवर्तकों पर लगाई रोक
Spread the love

बाजार नियामक सेबी ने एनडीटीवी के प्रवर्तक प्रणय रॉय व राधिका रॉय के प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। सेबी ने भेदिया कारोबार में संलिप्त रहने पर यह कार्रवाई की है। साथ ही उन्हें 12 साल पहले भेदिया कारोबार गतिविधियों से अवैध तरीके से कमाए गए 16.97 करोड़ रुपये लौटाने का भी निर्देश दिया है।

सेबी ने दोनों के अलावा सात अन्य व्यक्तियों व निकायों पर भी दो साल की रोक लगाई है। इनमें से कुछ को संवेदनशील सूचनाओं के जरिए शेयर कारोबार के जरिए की गई अवैध कमाई लौटाने को कहा गया है।

सेबी ने सितंबर, 2006 से जून, 2008 के दौरान कंपनी के शेयरों में कारोबार की जांच करने के बाद पाया कि इस अवधि के दौरान भेदिया कारोबार से संबंधित कई प्रावधानों का उल्लंघन किया गया। सेबी के मुताबिक, नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) में मूल्य को लेकर संवेदनशील जानकारियां रखने योग्य पदों पर रहते हुए प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने भेदिया कारोबार में संलिप्त होकर 16,97,38,335 रुपये की कमाई की। प्रणय रॉय तब कंपनी के चेयरमैन एवं पूर्णकालिक निदेशक थे। राधिका रॉय उस दौरान कंपनी की प्रबंध निदेशक थीं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!