बिकरू कांड में फर्जी शिकायती पत्र भेजा

बिकरू कांड में फर्जी शिकायती पत्र भेजा
Spread the love

बिकरू कांड के बाद विकास दुबे, उसके खजांची जय बाजपेई और उसके गैंग के सदस्यों की शिकायतें जांच एजेंसियों से करने पर सुर्खियों में आए अधिवक्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट सौरभ भदौरिया के नाम का इस्तेमाल कुछ अराजकतत्व अपनी निजी रंजिश निकालने के लिए भी कर रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला बिठूर एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत पर जांच में सामने आया है। सौरभ ने इस संबंध में सीओ व डीआईजी को शपथपत्र देने के साथ ही छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए फर्जी शिकायतकर्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग भी की है।

पिछले महीने एडीजी जय नारायण सिंह को शिकायतकर्ता सौरभ भदौरिया के नाम से एक पत्र मिला। इसमें बिकरू कांड में शहीद हुए एसआई अनूप सिंह की हत्या करने का आरोप बिठूर एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह पर लगाया गया।
कौशलेंद्र द्वारा निजी खुन्नस निकालने के लिए चौबेपुर एसओ विनय तिवारी के साथ मिलकर अवैध असलहे से अनूप की हत्या करने की बात कही गई। डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कल्याणपुर सीओ को जांच सौंपी। जांच में खुलासा हुआ कि सौरभ भदौरिया ने ऐसा कोई शिकायती पत्र दिया ही नहीं है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!