देहरादून से 30 जनवरी तक होगा लिंक एक्सप्रेस का संचालन

देहरादून से 30 जनवरी तक होगा लिंक एक्सप्रेस का संचालन
Spread the love

देहरादून से अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज और लखनऊ, गोरखपुर जाने वाले यात्रियों के लिए खबर राहत देने वाली बात है। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस के संचालन को 30 जनवरी तक बढ़ा दिया है। वहीं, देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस के संचालन को एक अप्रैल तक के लिए मंजूरी दे दी है।

हालांकि, हरिद्वार और एक्कड़ रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण के चलते ट्रेनों का संचालन 29 दिसंबर से पांच जनवरी तक बंद रहेगा। उसके बाद ट्रेनों का संचालन यथावत शुरू कर दिया जाएगा। स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि लिंक एक्सप्रेस मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को प्रयागराज जाएगी।
दो जनवरी से 30 जनवरी के बीच लिंक एक्सप्रेस प्रयागराज के लिए 13 फेरे लगाएगी। वहीं, प्रयागराज से देहरादून के लिए इसे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रवाना किया जाएगा। फिलहाल लिंक एक्सप्रेस की जगह इसे फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस के नाम से संचालित किया जाएगा।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!