यातायात पुलिस द्वारा ठीक की गई शहर की मार्ग एवं पर्किंग व्यवस्था।

यातायात पुलिस द्वारा ठीक की गई शहर की मार्ग एवं पर्किंग व्यवस्था।
Spread the love
  • यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर चालान कर कुल 11000 ₹ का समन शुल्क वसूला गया

आज दिनांक 30/06/2021 को पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा गौर एवं थाना स्टाफ के द्वारा 28 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 11000रू. का समन शुल्क वसूला गया जिसमें- बिना हेलमेट , तीन सवारी ,बिना सीट बेल्ट , बिना नंबर प्लेट एवं माल वाहनों में वाहन की बॉडी से ऊंचा माल भरे हुए वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई | शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु स्टेट बैंक तिराहे व टाँक चौराहे के बीच लगी दुकानों एवं फुल्की, चाट के ठेलों को सड़क से दूर लगवाया गया |

घंटाघर चौराहे , शिवाजी चौक, गणेश चौक पर मार्ग की पार्किंग व्यवस्था ठीक की गई| सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क कराया गया | एवं शहरवासियों से कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील की गई व राहगीरों एवं दुकान संचालकों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी गई |संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ ए.एस.आई. सोबरन सिंह पटेल , मोहन सिंह राजपूत,रमेश सोलंकी,कपिल अग्रवाल – आरक्षक महेश शर्मा , आरक्षक नीरज तिवारी ,अभिषेक साध , एवं हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा|

IMG-20210630-WA0162-1.jpg IMG-20210630-WA0135-0.jpg

Admin

Shivam Dubey

9909969099
Right Click Disabled!