बगदाद के ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के पास गिरे रॉकेट

बगदाद के ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के पास गिरे रॉकेट
Spread the love

इराकी सुरक्षा मीडिया प्रकोष्ठ ने बताया कि दो कत्यूशा रॉकेट राष्ट्रीय सुरक्षा भवन के पास और ग्रीन जोन के भीतर खुले प्रांगण में गिरे। तीसरा रॉकेट पास के रिहायशी इलाके में गिरा जिससे एक नागरिक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। गुरुवार तड़के हुए इस हमले से पहले पश्चिमी इराक और सीरिया में सीमा के पास अमेरिकी सैनिकों के अड्डों पर भी दो अलग-अलग हमले हुए थे। यहां पर अमेरिका नीत गठबंधन बल तैनात हैं।

पूर्वी सीरिया में बुधवार को ड्रोन से किए गए एक हमले को नाकाम कर दिया गया था जबकि 14 रॉकेट पश्चिमी इराक के अल-असद वायुसैनिक अड्डे पर आकर जिससे दो कर्मियों को हल्की चोटें आईं। ये हमले ऐसे समय में किए गए हैं जब अमेरिकी सैनिकों और ईरान समर्थित लड़ाकों के बीच तनाव बढ़ गया है और जब बगदाद और वाशिंगटन इराक से विदेशी सैनिकों की वापसी की समय-सीमा पर बातचीत कर रहे हैं। अमेरिका ने इसके लिए ईरान समर्थित मिलिशिया को जिम्मेदार बताया है। इनमें से ज्यादातर रॉकेट हमले थे जिन्होंने बगदाद में अमेरिकी मौजूदगी और इराक में सैन्य अड्डों को निशाना बनाया है। अल असद वायु सैनिक अड्डे पर बुधवार को हुए हमले की जिम्मेदारी पूर्व में अज्ञात संगठन ने ली है। इसने कहा कि यह इराक में अमेरिकी सैनिकों के लिए संदेश है ‘हम आपको अपनी जमीन से हराकर लौटने पर मजबूर करेंगे।’

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!