सस्ते कर्ज ने बढ़ाई मकानों की मांग

सस्ते कर्ज ने बढ़ाई मकानों की मांग
Spread the love

महामारी की दूसरी लहर के बाद देश के रियल एस्टेट बाजार की स्थिति में सुधार हो रहा है। सस्ते होम लोन की वजह से मकानों की मांग बढ़ने के कारण देश के आठ प्रमुख शहरों में 2021-22 की जुलाई-सिंतबर तिमाही में बिक्री सालाना आधार पर 59 फीसदी और तिमाही आधार पर तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 55,907 इकाई पहुंच गई।

हाउसिंग ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कुल 35,132 और चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15,968 मकान बिके थे। विभिन्न संपत्ति सलाहकार कंपनियों की मकानों की बिक्री पर चौथी तिमाही रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी की दूसरी लहर के बाद संपत्ति बाजार में अब सुधार हो रहा है। आंकड़े बताते हैं कि जुलाई-सितंबर में मकानों की बिक्री सालाना और तिमाही आधार पर बढ़ी है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!