जनवरी से शुरू होगी लड़ाकू विमानों की अपग्रेडिंग

जनवरी से शुरू होगी लड़ाकू विमानों की अपग्रेडिंग
Spread the love

भारत को फ्रांस से अब तक 30 राफेल लड़ाकू विमान मिल चुके हैं। भारतीय वायुसेना अगले साल जनवरी से इसे अपग्रेड करना शुरू करेगी। रविवार को सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी को बताया, भारतीय वायु सेना के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय टीम टेस्ट किए गए लड़ाकू विमान RB-008 के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए फ्रांस में है। इस विमान को भारतीय विशिष्ट संवर्द्धन से लैस किया गया है। दोनों पक्षों के बीच इसको लेकर 2016 में सहमित बनी थी।

सरकारी सूत्रों ने एजेंसी से कहा, एक बार जब भारतीय वायु सेना इसके संवर्द्धन को मंजूरी दे देती और स्वीकार कर लेती है, तो भारतीय विमानों को और अधिक सक्षम बनाने के लिए अगले साल जनवरी से अपग्रेड शुरू करने की योजना है। गौरतलब है कि भारत विशिष्ट संवर्द्धन में अत्यधिक सक्षम मिसाइलों, कम बैंड जैमर और भारतीय आवश्यकताओं के अनुसार उपग्रह संचार प्रणाली हैं। भारत इनमें से भारत को लगभग 30 विमान पहले ही मिल चुके हैं और उनमें से तीन और 7-8 दिसंबर को भारत पहुंचेंगे। बता दें कि भारत ने फ्रांस के साथ 2016 में 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए 60000 करोड़ रुपये की डील की थी। इस डील में भारतीय वायुसेना के प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने अहम भूमिका निभाई थी।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!