दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 34 नए केस

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 34 नए केस
Spread the love

दिल्ली में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे, मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 नए मामले आए हैं, कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है। दिल्ली राज्य के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को 43399 लोगों का कोविड परीक्षण हुआ, जिसमें से 0.08 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए। 36 लोग कोरोना से ठीक होकर घर वापस लौटे।

कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली के अस्पतालों में 8968 बिस्तरों की व्यवस्था है, जिसमें से 128 बिस्तरों पर लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि कोविड केयर सेंटर में 3871 बिस्तरों की व्यवस्था है, जिसमें से केवल एक बिस्तर पर इलाज चल रहा। कोविड हेल्थ सेंटर में 140 बिस्तर खाली हैं। दिल्ली में 22497676 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। 13793816 लोगों को पहली और 8703860 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 28098 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 11023 लोगों ने पहली, जबकि 17075 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।

 

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!