24 घंटे में कोरोना के आठ हजार से अधिक मामले

24 घंटे में कोरोना के आठ हजार से अधिक मामले
Spread the love

भारत में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। वहीं, कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले कुछ दिनों से हर रोज 10 हजार से कम मामले आ रहे हैं।

संयुक्त अरब अमीरात के शारजहा से जयपुर लौटा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सुबह 3:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर जांच के दौरान यात्री संक्रिमित मिला है। हालांकि, ओमिक्रॉन के लक्षण के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा गया है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,306 नए मामले सामने आए हैं। यानी रविवार के मुकाबले सोमवार को जारी आंकड़ों में पांच सौ मरीजों की कमी आई है। इस दौरान 8834 लोग स्वस्थ्य होकर घर भी लौट गए हैं।  राहत की बात है कि कोरोना के सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। 552 दिन बाद कोरोना के कोरोना के एक्टिव केस कम हुए हैं। कोरोना के सक्रिय मामले 98, 416 है। रविवार को देश में 8,895 नए मामले सामने आए थे जबकि 6,918 स्थवस्थ्य हुए थे।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!