इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट, 2024 में दौड़ेगी इंदौर-धार ट्रेन

इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट, 2024 में दौड़ेगी इंदौर-धार ट्रेन
Spread the love

इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट, 2024 में दौड़ेगी इंदौर-धार ट्रेन

रेलवे का दावा, दो साल बाद 2024 में चलेगी इंदौर-धार ट्रेन…प्रोजेक्ट को मिली गति

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के दाहोद-इंदौर वाया सरदारपुर-झाबुआ-धार 204.76 किमी लंबी नई रेल लाइन योजना जिस पर वर्ष 2020 में रोक लगी थी रेलवे बोर्ड द्वारा उसे कुछ समय पूर्व ही फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है। रेलवे का दावा है कि इस योजना में जून 2024 से इंदौर – धार के बीच यात्री ट्रेन चलने की शुरुआत हो जाएगी।

इस रेल योजना को रेल मंत्रालय द्वारा वित्तिय वर्ष 2007-08 में 678.54 करोड़ रुपए की लागत से मंजूर किया गया था व जून 2012 में रेलवे बोर्ड द्वारा विस्तृत आकलन के साथ 1640.04 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे। इस योजना की कुल लंबाई 204.76 किमी है। जिसमें 21 किमी गुजरात में तथा शेष 183.76 किमी मध्यप्रदेश में से होकर ट्रेन चलेगी। इस योजना का दो सेक्शन, इंदौर-राऊ 12 किमी एवं राऊ-टीही 9 किमी का काम जून 2016 व मार्च 2017 में पूरा होकर 21 किमी खंड कमिशन हो चुका है। वर्ष 2020 में इस योजना को कोरोना के बाद को रोका गया तथा मई 2020 से कार्य को बंद कर दिया गया। अब योजना को रेलवे बोर्ड द्वारा दिसंबर 2021 में फिर शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है।

रिपोर्टर: नीलेश.आर.निनामा
दाहोद

 

➡ ગુજરાતના તમામ જિલ્લા તેમજ તાલુકાઓમાં ઉત્સાહી રિપોર્ટર, ઇન્ફોર્મર, જિલ્લા બ્યુરો તેમજ માર્કેટિંગ મેનેજરની જાહેરાત વિભાગમાં જરૂરત છે.

વધુ વિગત માટે સંપર્ક :-

➡ અનિષભાઈ ગૌદાણા
વૉટ્સઅપ : 84889 90300
કોલ : 70163 91330

➡️ રસિકભાઈ વેગડા
કોલ : 94265 55756

FB_IMG_1642741761502.jpg

Admin

Nilesh Ninama

9909969099
Right Click Disabled!