दिल्ली: कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में लगी आग

फायर ब्रिगेड विभाग ने बताया कि कड़कड़डूमा कोर्ट में दूसरी मंजिल पर स्थित अतिरिक्त सत्र न्याायाधीश के कोर्ट रूम नंबर 52 और कॉरिडोर में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर 12 गाड़ियां भेजी गईं।
दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में रविवार तड़के आग लग गई। अग्निशमन विभाग को तड़के 3.23 बजे इसकी सूचना मिली। फायर विभाग ने मौके पर गाड़ियां भेजीं। अब आग पर काबू पा लिया गया है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि तड़के 5.20 बजे कड़कड़डूमा कोर्ट में दूसरी मंजिल पर स्थित अतिरिक्त सत्र न्याायाधीश के कोर्ट रूम नंबर 52 और कॉरिडोर में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर 12 गाड़ियां भेजी गईं। कोर्ट रूम में अग्निशमन उपकरण काम नहीं कर रहे थे।