तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी

तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी
Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी दो मई से तीन देशों जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा पर रहेगें। इस दौरान पीएम इन देशों के साथ यूक्रेन मुद्दे पर भारत के द्रष्टिकोण को लेकर चर्चा करेंगे। इसकी जानकारी विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का मुख्य उद्देश्य यूरोप के प्रमुख देशों के साथ बहुआयामी साझेदारी को मजबूत बनाना है।

क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी दो मई को जर्मनी जाएंगे। जहां वह बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। जर्मनी के बाद वह तीन मई को डेनमार्क की यात्रा पर जाएंगे। क्वात्रा ने यह भी बताया कि चार मई को पीएम मोदी डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। हालांकि, शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले, पीएम मोदी नॉर्वे, आइसलैंड, फिनलैंड और स्वीडन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक भी करेंगे।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!