धारा 370 हटने पर बाइक रैली का आयोजन

धारा 370 हटने पर बाइक रैली का आयोजन
Spread the love

नई दिल्ली। अगस्त क्रांति दिवस की सालगिरह और कश्मीर से धारा 370 हटाने की उपलक्ष में बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर नई दिल्ली लोक सभा क्षेत्र की सांसद मीनाक्षी लेखी और उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति की पूर्व अध्यक्ष वीना विरमानी ने भारत को स्वतंत्रता दिलाने वाले सेनानियों के वंशजों को सम्मानित किया। बाइक रैली रमेश नगर, मानसरोवर गार्डन, चुना भट्टी इत्यादि जगहों का राउंड लगा शहीदी स्मारक रमेश नगर पर अंत की गई। सर्व प्रथम बाइक रैली का आयोजन अनुच्छेद 370 एवं  35-ए हटाए जाने पर हुई जिस को हरि झंडी दिल्ली भाजपा के सह-प्रभारी एवं राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग ने दिखाई। रैली की शुरुआत में वीना विरमानी ने कहा कि तरुण चुग वो व्यक्ति हैं जिन्होंने राष्ट्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष होते एक बाइक रैली का आयोजन किया था, जिसका अंत उन्होंने कश्मीर के लाल चैक में तिरंगा झंडा फहराकर किया था। इस अवसर पर तरुण चुग ने कहा कि मेरा सपना था जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बने, इसके लिए मैंने बाइक रैली भी निकाली, आज जब अनुच्छेद 370 हटी तो मैं बहुत ही उल्लास के साथ पुनः बाइक रैली में आ रहा हूँ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के कारण आज देश को पूरी आजादी मिली है। रैली में तकरीबन 1200 दुपहिया वाहनों ने हिस्सा लिया और तरुण चुग के इस वक्तव्य को सुन कर सब में ऊर्जा का नया प्रकाश जागा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!