पी.चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने कहा- दिनदहाडे लोकतंत्र की हत्या

पी.चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने कहा- दिनदहाडे लोकतंत्र की हत्या
Spread the love

नई दिल्ली
पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी.चिदंबरम गिरफ्तारी मामले पर कांग्रेस ने आज प्रेस कॉँन्फ्रेंस करके कहा है कि दिनदहाडे लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश ने लोकतंत्र का गला घुटते हुए देखा है। जिस तरह से पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार उनके खिलाफ राजनीतिक द्वेष से काम कर रही है।
सुरजेवाला ने कहा कि कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एक तरफ देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है, यही कारण है कि मोदी सरकार लोगों को ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का एक्शन ले रहे है। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ पी. चिदंबरम बल्कि उनके बेटे कार्ति के खिलाफ भी एक्शन ले रही हैं। उन्हें सिर्फ एक ही अप्रूवर के बयान पर गिरफ्तार कर लिया गया, वो भी उसके बयान पर जिनपर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!