गृह मंत्री अमित शाह बोले- असम ही नहीं पूरे देश से घुसपैठियों को बाहर करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह बोले- असम ही नहीं पूरे देश से घुसपैठियों को बाहर करेंगे
Spread the love

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को जोर देकर कहा कि केंद्र का मकसद सिर्फ असम (Assam) से ही नहीं बल्कि पूरे देश से अवैध प्रवासियों (Illegal Immigrant) को बाहर करने का है.

पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (North-East Democratic Alliance) की चौथी बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने इस इलाके में लगातार हो रही कांग्रेस सरकारों पर इस इलाके को बाकी देश से काटकर रखने का आरोप भी लगाया.

क्या है पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन?
पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (NEDA), बाकी देश के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन यानि एनडीए (NDA) का ही पूर्वोत्तर में काम करने वाला रूप है. NEDA की चौथी बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने लंबे वक्त से इलाके में जारी उग्रवाद को भी कांग्रेस (Congress) के शासन का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शायद ही कभी इस इलाके पर ध्यान दिया.

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!