पाक के पेशावर में वीजा कार्यालय खोलेगा चीन: याओ जिंग

पाक के पेशावर में वीजा कार्यालय खोलेगा चीन: याओ जिंग
Spread the love

बीजिंग
चीन ने पाकिस्तान के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए पेशावर में वीजा कार्यालय खोलने का निर्णय किया है। पाकिस्तान के लिए चीन के राजदूत याओ जिंग ने चीनी दूतावास द्वारा यहां स्थापित ‘वन विंडो सेंटर’ का दौरा करने के बाद इस संबंध में घोषणा की। वन विंडो सेंटर की स्थापना चीन की संस्कृति से लोगों को रूबरू कराने का एक मौका उपलब्ध कराने के मकसद से की गई है।
यह केंद्र प्रदर्शनी, फिल्मों और प्रशिक्षण के जरिए लोगों को चीनी संस्कृति, साहित्य, कला एवं इतिहास से अवगत कराता है। केंद्र का दौरा करने के बाद याओ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के रशाकई में चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) का पहला छोटा आर्थिक क्षेत्र इस साल चालू हो जाएगा और यह कदम गरीबी उन्मूलन में मददगार होगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!