भेल ने 2018-19 के लिए 100% का लाभांश दिया

भेल ने 2018-19 के लिए 100% का लाभांश दिया
Spread the love

नई दिल्ली
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अपने शेयरधारकों को 100 प्रतिशत का लाभांश देने की घोषणा की। इससे पहले भेल ने 2018-19 के लिए 40 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश दिया था। यह मूल्य के आधार पर 279 करोड़ रुपए बैठा था। बृहस्पतिवार को हुई सालाना आम बैठक (एजीएम) में 60 प्रतिशत का अतिरिक्त अंतिम लाभांश देने की घोषणा की। भेल ने बयान में कहा, ‘‘भेल के पिछले चार दशकों के लाभांश देने के अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए कुल 100 प्रतिशत का लाभांश देने की घोषणा की गई है।” कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नलिन सिंघल ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी ने कर पूर्व 2,058 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया जबकि 1,215 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!